वाशिम

जीएसटी चुरानेवाले प्रतिष्ठानों पर छापा

सेल्स टैक्स व जीएसटी विभाग की संयुक्त कार्रवाई

वाशिम / दि. 20– जीएसटी (वस्तु व सेवाकर) चुराने वाले शहर के कुछ कपडा व्यवसायी, निर्माण सामग्री व निर्माण व्यवसायी के प्रतिष्ठानों पर सेल्स टैक्स व जीएसटी संकलन विभाग ने छापामार कार्रवाई की. लाखों रूपए का टैक्स चुकानेवाले व्यवसायी इस कार्रवाई से घबरा गए हैं. जीएसटी चोरी की शिकायतें प्राप्त होने पर शहर के हदय स्थल स्थित हार्डवेयर की दुकान तथा निर्माण सामग्री के प्रतिष्ठान पर 18 दिसंबर को संयुक्त छापा मारा गया, यहां पर मिले दस्तावेज, रसीद व अन्य सबूतों के आधार पर उस व्यापारी ने करोडों रूपए का जीएसटी चुराने की बात सामने आई है. उसके बाद प्रतिष्ठित बस्ती में रहनेवाले उसके निवास पर छापा मारने पर वहां भी अनेक दस्तावेज मिले हैं. सत्ताधारी पार्टी के एक विधायक इन व्यापारियों को बचाने के लिए फील्डिंग लगा रहा है, ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है. दोनों विभागों की साहसिक कार्रवाई से जीएसटी चुरानेवालों में खलबली व घबराहट मची है. गहराई से जांच करने पर और भी कई जीएसटी चोर मिलेंगे. ऐसी चर्चा है. खबर लिखे जाने तक जिन प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई की गई है. उनके नाम पता नहीं चल पाए.

Related Articles

Back to top button