वाशिम

दौडती एसटी का टायर फटा

चालक की सतकर्ता से बडी अनहोनी टली

वाशिम- दि.29  चांदूर रेलवे से औरंगाबाद के लिए रवाना हुई एसटी बस का जागमाथा परिसर में अचानक टायर फट जाने के कारण बस का संतुलन बिगड गया, परंतु वक्त रहते चालक ने बस पर नियंत्रण पाते हुए सडक किनारे बस रोककर बडी अनहोनी टाली. यह घटना कल रविवार की दोपहर 2 बजे घटी. चालक की सतर्कता को देखते हुए यात्रियों ने उनकी जमकर प्रशंसा की.
चांदूर रेलवे से औरंगाबाद के लिए एसटी बस क्रमांक एमएच 40/एक्यू-6461 रवाना हुई. बस में चालक मरापे व वाहक नवरंगे तैनात थे. दगडउमरा परिसर के जागमाथा पहुंचते ही दोपहर 2 बजे अचानक एसटी बस का सामने का टायर फट गया. यह बात चालक मरापे के समझ में आते ही उन्होेंने वक्त रहते बडे ही चालाकी से बस पर नियंत्रण पाकर एसटी बस को सडक किनारे रोका और यात्रियों को नीचे उतारने के बाद चका बदलकर फिर आगे रवाना हुए.

Back to top button