शालेय पोषण आहार की ‘शक्कर’ में मिली सडीगली ‘मेंढक’
कारंजा पंचायत समिति के झोडगा की आंगनवाडी का मामला
* पोषण आहार आपूर्तिकर्ता के खिलाफ कार्रवाई की मांग
वाशिम/ दि.7 – शालेय पोषण आहार की शक्कर में सडीगली अवस्था में मेंढक मिली. यह घटना कारंजा पंचायत समिति के झोडगा स्थित आंगनवाडी केंद्र में उजागर हुई. इस मामले में पोषण आहार आपूर्ति करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाए, ऐसी मांग पालकों व्दारा की गई है.
ग्रामीण क्षेत्र के आंगनवाडियों को पॉकेटबंद आहार की आपूर्ति की जाती हेै. जिसके अनुसार झोडगा स्थित आंगनवाडी को भी पोषण आहार का वितरण 4 जुलाई को आंगनवाडी सेविका के व्दारा किया गया था. इस समय स्थानीय आंगनवाडी के विद्यार्थी कबीर खेडकर को दिये गए पोषण आहार 5 जुलाई को उसके पालकों ने खोलकर देखा. शक्कर में सडीगली अवस्था में मरी हुई मेंढक दिखाई दी. तब यह बात आंगनवाडी सेविका को बताई गई.
इस मामले की जानकारी मिलते ही प्रभारी बालविकास प्रोजेक्ट अधिकारी तुषार जाधव ने अपने सहयोगियों के साथ झोडगा के आंगनवाडी में जाकर पंचनामा किया और मृत मेंढक रहने वाला शक्कर का पैकेट कब्जे में किया. ग्रामीण क्षेत्र के आंगनवाडी को राज्यस्तर पर शालेय पोषण आहार आपूर्ति की जाती है. इसके कारण इस मामले में पोषण आहार आपूर्तिकर्ता के खिलाफ क्या कार्रवाई की, इस ओर पालकों का ध्यान लगा है.
पोषण आहार का पैकेट प्रयोग शाला में
शक्कर में सडीगली अवस्था में मरी मेंढक मिली. वह पैकेट बरामद कर जांच के लिए अमरावती के प्रयोग शाला भेजा जाएगा, उसकी रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद वरिष्ठ कार्यालय को प्रस्तुत करेंगे.
– तुषार जाधव, प्रभारी बालविकास प्रोजेक्ट अधिकारी