वाशिम/दि.29 – सहकार क्षेत्र में अग्रणी वाशिम अर्बन कॉ-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद का शुक्रवार को चयन किया गया. जिसमें अध्यक्ष पद पर शीला सुभाष राठी तथा उपाध्यक्ष पद पर पुरुषोत्तम रामपाल चरखा का निर्विरोध चयन किया गया. बैंक के मुख्य कार्यालय में संपन्न हुए चुनाव में चुनाव अधिकारी के रुप में आर.एम. कटके, सहायक पी.आर. वाडेकर उपस्थित थे. अध्यक्ष पद के लिए शीला राठी के नामंकन पर सूचक के रुप में रमेशचंद बजाज व अनुमोदक के रुप में प्रकाश भांदुर्गे, राधेश्याम हेडा ने हस्ताक्षर किए वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए पुरुषोत्तम चरखा के नामकंन पर सूचक के तौर पर रमेशचंद बजाज व अनुमोद के तौर पर प्रकाश भांदुर्गे तथा राधेश्याम हेडा ने अपनी सहमती दर्शायी. अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए केवल एक-एक ही नामंकन दाखिल किए जाने से चुनाव अधिकारी आर.एन. कटके ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद के लिए घोषणा की.
वाशिम अर्बन बैंक के चुनाव में सभासदों ने 17 संचालक निर्विरोध चुनकर दिए थे. सहकार महर्षी रा.ग. राठी व्दारा स्थापित वाशिम अर्बन बैंक की प्रगती के लिए प्रयास करने वाले सुभाष राठी के निधन के पश्चात बैंक की यह पहला चुनाव था. जिसे निर्विरोध संपन्न करवाया गया. चुनाव के पश्चात निर्विरोध चुनकर आई अध्यक्षा शीला राठी व उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम चरखा का संचालक मंडल व कर्मचारियों व्दारा सत्कार किया गया. इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल खंडेलवाल, कर्मचारी प्रतिनिधि तेजराव वानखेडे, हरिश राठी, विशाल भांदुर्गे, बबुल खंडेलवाल, महेश अग्रवाल, आनंद इन्नाणी, प्रदीप टाकलकर, निलेश सोमवंशी ने भी उनका सत्कार किया. उसके पश्चात अध्यक्ष राठी व उपाध्यक्ष चरखा ने बैंक के संस्थापक रा.ग. राठी तथा सुभाष राठी की प्रतिमा का पूजन कर अभिवादन किया. कार्यक्रम का प्रास्ताविक मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल खंडेलवाल ने रखा तथा संचालन श्रीराम करवा ने किया व आभार तेजराव वानखेडे ने माना.