मुख्य समाचारवाशिम

दोहरे हत्याकांड से थर्राया वाशिम जिले का शेलू बाजार

दामाद ने सास व साली को उतारा मौत के घाट

वाशिम/दि.13– यहां से पास ही शेलू बाजार में एक व्यक्ति ने अपनी सास व साली पर कोयते से सपासप वार करते हुए दोनों को मौत के घाट उतार दिया. मृतक महिलाओं की शिनाख्त निर्मला पवार व विजया गुंजावले के तौर पर हुई है. अनुमान जताया जा रहा है कि, संपत्ति के विवाद को लेकर इन दोनों महिलाओं पर उनके दामाद द्वारा जानलेवा हमला किया गया.
इस घटना के चलते शेलू बाजार सहित पूरे वाशिम जिले में हडकंप व सनसनी का माहौल है तथा अपनी सास व साली को मौत के घाट उतारनेवाले हत्यारे दामाद की पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है.

Back to top button