शिवसेना जिला प्रमुख सुरेश मापारी धरा गया

रंजना पौलकर पर जानलेवा हमला करने वाले चार गिरफ्तार

वाशिम/ दि.26 – पंद्रह दिन पूर्व उध्दव बालासाहब ठाकरे शिवसेना पार्टी की शहर संगठक रंजना पौलकर पर जानलेवा हमला किया गया था. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके ही पार्टी के जिला प्रमुख सुरेश मापारी को गिरफ्तार कर लिया है.
शिवसेना की वाशिम शहर संगठन रंजना पौलकर पर 10 नवंबर के दिन अकोला नाका से पाटनी चौक रास्ते पर जानलेवा हमला किया था. इस हमले में रंजना पौलकर गंभीर रुप से घायल हो गई. पुलिस ने 15 दिन बाद अब्दुल वाजिद उर्फ गोरू, नितीन संजय कावरखे, भागवत शंकर वाकोडकर व अब्दुल जुबेर को गुरुवार के दिन गिरफ्तार किया था. अब इस मामले में पुलिस ने शिवसेना जिला प्रमुख सुरेश मापारी को प ूछताछ के लिए कब्जे में लिया है. पुलिस व्दारा गिरफ्तार करने के बाद जिला प्रमुख सुरेश मापारी ने तबियत खराब होने की शिकायत की. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया. वहां पुलिस का कडा पहरा लगाया गया है. इस मामले से जिले की राजनीतिक गलियारे में खलबली मची हुई है.

Back to top button