
* जख्मी पर उपचार जारी
वाशिम/दि.25– घरेलू विवाद को लेकर वाशिम शहर के मन्नासिंह चौक परिसर में नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष के बेटे पर देसी कट्टे से गोली चलायी गयी. इस हमले में शिवम उर्फ सनी ठाकुर गंभीर रुप से घायल हो गया. उसका अस्पताल में उपचार जारी है. इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस घटना से शहर में खलबली मच गयी है. पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.
जानकारी के मुताबिक गोलीबारी में नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष भानुप्रतापसिंह का बेटा शिवम उर्फ सनी ठाकुर गोली लगने के कारण गंभीर रुप से घायल हुआ है. 22 जनवरी की रात पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष भानुप्रतापसिंह के बेटे शिवम उर्फ सनी पर गोली चलायी गयी. देसी कट्टे से निकली गोली उसकी जांघ में जा धंसी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे घायल अवस्था में अकोला रेफर किया गया. गोली चलाने वाले आरोपी का नाम संग्राम उर्फ बिट्टू ठाकुर बताया गया है. वाशिम शहर पुलिस ने बिट्टू ठाकुर सहित विश्वजीत ठाकुर, वाठोरे, खडसे के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. फिलहाल सभी आरोपी फरार बताये जाते हैं. पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है.