वाशिम

वाशिम में 6.80 लाख की नकली शराब जब्त

आबकारी विभाग की कार्रवाई

वाशिम/दि.28– राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के दल ने वाशिम जिले के तर्‍हाला शिवार (मंगरूलपीर) हनुमान मंदिर के पास एक फोरविलर वाहन में से 6 लाख 80 हजार रुपए की नकली विदेशी शराब जब्त की. 25 अक्टूबर को की गई इस कार्रवाई में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शेलूबाजार से कारंजा रोड पर अवैध तरीके से नकली विदेशी शराब की बिक्री होने की जानकारी राज्य उत्पादन शुल्क विभाग को मिली थी. जानकारी के आधार पर टीम ने 25 अक्टूबर को जाल बिछाकर तर्‍हाला शिवार के हनुमान मंदिर के पास एमएच 43 आर 3318 नंबर के फोरविलर की तलाशी ली. जिसमें 6 लाख 80 हजार 166 रुपए का माल जब्त किया गया. इस मामले में साखरविरा, (बार्शी टाकली, अकोला) के नितेश राठोड व सावरसिंग जाधव इन दो आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है, यह जानकारी राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के निरीक्षक गोपीनाथ पाटिल ने दी.

Related Articles

Back to top button