वाशिम/दि.21 – जिले के मानोरा तहसील अंतर्गत पारवा गांव निवासी रामेश्वर राधाकिसन चव्हाण नामक युवक एक माह पूर्व कोविड संक्रमण की चपेट में आ गया था. जिसका एचआरसीटी स्कोर 24 रहने के साथ ही ऑक्सिजन लेवल 50 पर जा पहुंचा था. लेकिन इसके बावजूद अपने आत्मविश्वास व इच्छाशक्ति तथा वाशिम जिला कोविड अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा किये गये प्रयासों के चलते इस युवक ने एक माह तक चले इलाज के बाद कोविड की बीमारी को सफलतापूर्वक मात दी और 19 जून को कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर वापिस लौटा. इस युवक के कोविड मुक्त होने को क्षेत्र में एक मिसाल माना जा रहा है.