वाशिम

तेज गर्मी का ऐसा भी असर, खडी स्कूटी जली

वाशिम/दि.03– अप्रैल माह के आखिर दिनों के दौरान वाशिम जिले में धूप अच्छी खासी तप रही है और जबरदस्त गर्मी पड रही है. जिसकी वजह से र्-बाइक जैसे वाहनों के अपनेआप ही जलने का खतरा बढ़ रहा है. वहीं विगत सोमवार 29 अप्रैल को दोपहर 2 बजे वाशिम शहर में पेट्रोल पर चलने वाली एक स्कूटी में अचानक ही आग लग गई और वह वाहन धू-धूकर जलते हुए खाक हो गया.
इस संदर्भ में उपप्रादेशिक परिवहन अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक गर्मी के मौसम दौरान ई-बाइक के जलने का अच्छा खासा खतरा होता है. जिसके चलते नियम बनाया गया है कि इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की बैटरी की क्षमता 250 बैट से अधिक न हो तथा इन वाहनो की गति मर्यादा 25 कि.मी. से ज्यादा न रहे. इसे लेकर उपप्रादेशिक परिवहन अधिकारी द्वारा आवश्यक जांच पडताल भी की जाती है. वहीं इस बार गर्मी का प्रमाण इतना अधिक है कि वाशिम शहर में पेट्रोल पर चलनेवाली स्कूटी अचानक खडे-खडे आग लग गई.

Related Articles

Back to top button