वाशिम

नगर परिषद के पूर्व सभापति के घर चोरी

साढे 6 लाख का माल शातीर चोर उडाकर ले गये

वाशिम /दि.24– शहर के ड्रिमलैंड सिटी परिसर में रहने वाले नगर परिषद के पूर्व बांधकाम सभापति गौतम सोनोने के बंद मकान का ताला तोडकर घर की आलमारी में रखे नकद 3 लाख 85 हजार और ढाई लाख रुपए मूल्य के आभूषण अज्ञात चोर ने उडा लिये.
जानकारी के मुताबिक ड्रिमलैंड सिटी में रहने वाले सोनोने परिवार के सदस्य 20 जनवरी को किसी काम से घर को ताला लगाकर अकोला गये थे. इसी का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोर ने रात के समय मुख्य प्रवेश द्वार और सुरक्षा ग्रिल के ताले तोडकर घर में प्रवेश किया. बेडरुम की आलमारी का लॉकर तोडकर उसमें से नकद 3 लाख 85 हजार रुपए और सोने के आभूषण सहित कुल साढे 6 लाख रुपए का माल उडा लिया. सोनोने परिवार अकोला से वापिस लौटा तब चोरी की घटना उजागर हुई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button