वाशिम/दि.30– वाशिम जिला अंतर्गत जउलका पुलिस ने एक ऐसी टोली को गिरफ्तार किया है, जो महामार्ग पर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया करती थी. इस टोली द्वारा हाल ही में नागपुर-मुंबई समृध्दी महामार्ग पर कई वाहनों के साथ लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया गया था. जिसके लेकर जउलका थाना पुलिस के पास भी कुछ शिकायतें पहुंची थी. ऐसे में पुलिस ने गत रोज 10 से 12 आरोपियों को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया. जिसमें से कई आरोपियों के खिलाफ जउलका सहित अन्य पुलिस थानों में भी अपराध दर्ज रहने की जानकारी सामने आयी.
इस संदर्भ में जउलका पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक गत रोज आठ से दस संदेहास्पद आरोपी जउलका खेत परिसर स्थित रेल्वे ट्रैक के पास समृध्दी महामार्ग पर घुम रहे थे. जिनके बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस ने उन्हें संदेह के आधार पर पूछताछ हेतु अपनी हिरासत में लिया. इनमें अभिषेक अशोक डोंगरदिवे, आर्यन समाधान करवते, सूरज रविंद्र घुगे, विष्णु सुभाष आंधले, उमेश प्रल्हाद आंधले, केशव तात्याराव घुगे व ऋषिकेश भारत नवघरे का समावेश था. यह सातों ही आरोपी अनसिंग गांव निवासी बताये गये है और उनके पास से 3 दुपहिया वाहन व 6 मोबाईल सहित कुल 1 लाख 90 हजार रूपये का माल बरामद किया गया. साथ ही पता चला कि, इनमें से कई आरोपियों के खिलाफ लूटपाट के साथ ही मारपीट तथा दंगे व उत्पात के भी मामले दर्ज है. ऐसे में पुलिस द्वारा अब इस मामले में कडाई के साथ पूछताछ व जांच की जा रही है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बच्चनसिंह, अपर पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे व एसडीपीओ पूजारी के मार्गदर्शन में जउलका पुलिस स्टेशन के थानेदार पीएसआई अजिनाथ मोरे, एएसआई निरंजन वानखडे, हेपोकां किशोर वानखडे व सचिन कल्ले, नापोकां सुनील कालदाते, पोकां दीपक कावरखे व इजराइल पठान, मपोकां शीतल सरनाईक व सोनाली मोहोड द्वारा की गई.