वाशिम/ दि. 12- महाराष्ट्र के लिए खतरनाक बना समृध्दि महामार्ग वाहन चालकों के लिए मौत का कुआं साबित हो रहा है. जनवरी से अप्रैल 2023 इन चार माह में समृध्दि महामार्ग पर 422 सडक दुर्घटनाएं हुई. इन हादसों में 37 लोगों की मौत हुई. जिसमें 22 पुरूष, 12 महिलाएं और 3 छोटे बच्चों को जान गंवाना पडा.
इसके अलावा रोड हिप्नोसिस के कारण समृध्दि महामार्ग पर हो रही सडक दुर्घटनाओं को टालने के लिए लगातार दो घंटे वाहन चलाने की बजाय बीच में पेट्रोल पंप पर रूककर थोडी देर विश्राम करें. वाहन चलाते समय बीच-बीच में साइड मिरर, डैश बोर्ड, रिअरमिरर की ओर देखे, ऐसी सलाह हाईवे पुलिस ने सूचना अधिकार के तहत दी है. सूचना अधिकारी कार्यकर्ता अभय कोलारकर ने इस बारे में जानकारी मांगी थी. दुर्घटना की संभावना रहने से समृध्दि महामार्ग पर कमजोर टायर वाले वाहन रोके जा रहे है.
समृध्दि महामार्ग पर सफर करने के लिए नाइट्रोजन गैस से भरे टायर उपयुक्त रहने की जानकारी हाइवें पुलिस ने दी. समृध्दि महामार्ग से सफर करने के लिए अच्छे टायर रहना जरूरी है. हाईवे हिप्नोसिस टालने के लिए लगातार दो घंटे गाडी न चलाए. समृध्दि हाईवे पूर्व व पश्चिम की ओर रहने से सुबह- शाम सनवाइजर इस्तेमाल करें.ऐसी सलाह भी हाईवे पुलिस ने दी है. पर्याप्त नींद न होने के कारण बीच-बीच में झपकी आकर समृध्दि महामार्ग पर दुर्घटनाएं हो रही है. उसे टालने के लिए मार्ग पर रहनेवाले पेट्रोल पंप पर वाहन रोककर या इंटर चेंज में से बाहर वाहन निकालकर वहां विश्राम करें. इसके बाद ही आगे का सफर करें. वन्य पशुओंं की टक्कर से बचने के लिए रात के वक्त 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ज्यादा गति के साथ वाहन न चलाए. ओवरटेक और लेन कटिंग न करें. वाहन की हेड लाईट, इंडीकेटर, वाइपर, हार्न ठीक है या नहीं इसकी भली भति जांच कर ले, ऐसी नसीहत भी हाईवे पुलिस ने दी है. महामार्ग के नागपुर से शिर्डी तक 520 किमी के पहले चरण का लोकार्पण 11 दिसंबर 2022 के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्ते किया गया था. इस हाईवें पर एक माह में 3 लाख 54 हजार 283 दौडनेवाले वाहनों से करीब 20 करोड 2 लाख रूपए टोल टैक्स वसूल किया. टोल वसूली अच्छी रहने के बाद भी समृध्दि हाईवे पर सुरक्षा उपाय योजना उस ढंग से नहीं दिखाई दे रही.