
वाशिम दि. 1– जिले के कारंजा शहर के मालीपुरा परिसर में रहनेवाले 30 वर्षीय युवक सिद्धांत महादेवराव जुंबले (30) ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. गुरुवार 30 मई की रात यह घटना उजागर हुई.
जानकारी के मुताबिक सिद्धांत जुंबले गुरुवार 30 मई की रात अपने घर में फांसी पर लटका दिखाई दिया. परिजनों ने तत्काल पुलिस को इस बाबत जानकारी दी. पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए कारंजा उपजिला अस्पताल में पहुंचा दिया. 31 मई को सिद्धांत की अंत्येष्टि की गई. सिद्धांत की आत्महत्या कारण पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज कर जांच शुरु की है.