कारंजा /दि. 11– दुपहिया से सफर करते समय एक व्यक्ति का पतंग के मांजे से गला कट गया. यह घटना रविवार 8 दिसंबर की शाम 5 बजे के दौरान कारंजा-तुलजापुर मार्ग पर घटित हुई. जख्मी व्यक्ति का नाम दिलीपराव नवरे (33) है. वह कारंजा के गुरु मंदिर परिसर का रहनेवाला है.
जानकारी के मुताबिक दिलीपराव नवरे तुलजापुर में अपने कुछ काम से गया था. वहां से दुपहिया से वापस लौटते समय बीच रास्ते में कुछ युवक पतंग उडा रहे थे. उसमें से एक पतंग का मांजा दिलीपराव के गले में फंस गया. इस कारण गला कटने से वह गंभीर रुप से घायल हो गया. उसे जख्मी अवस्था में उपचार के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. वहां उसके गले पर 9 टाके लगे. वर्तमान परिस्थिति में उसकी हालत स्थिर है. उस पर उपचार शुरु रहने की जानकारी सूत्रों ने दी है.
* पाबंदी के बावजूद शहर में नायलॉन मांजा की बिक्री
पिछले कुछ दिनों में नायलॉन मांजा के कारण गला कटने से अनेक लोग घायल होने की घटना हुई है. इस कारण नायलॉन मांजा बिक्री पर पाबंदी लगाई गई. इसके बावजूद शहर में खुलेआम नायलॉन मांजा की बिक्री शुरु दिखाई दे रही है. आगामी माह में मकर संक्राति रहने से और इस निमित्त भारी संख्या में पतंग उडाने की प्रथा रहने से इस अवधि में ऐसी घटनाओं में और बढोतरी होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. इस कारण शहर के नायलॉन मांजा की बिक्री पर पाबंदी लगाने की मांग हो रही है.