वाशिम
शराब में इस्तेमाल होने वाले मिथेनॉल की होगी मैपिंग
वाशिम / प्रतिनिधि 4 मार्च – मिथेनॉल मिश्रित शराब का प्राशन करने से राज्य में विविध स्थानों पर प्राण हानि होने की घटनाएं घटी है. इस कारण राज्य में निर्मित होने वाले व दूसरे राज्य से आयात किये जाने वाले मिथेनॉल के गैर इस्तेमाल को रोकने के लिये सर्वंकण मॅपिंग कर कार्यप्रणाली निश्चित की जाएगी.
राज्य में निर्मित होने वाले व पर राज्य से आयात किये जाने वाले मिथेनॉल का सर्वंकष मैपिंग कर मिथेनॉल का गैर इस्तेमाल रोकने के लिये समिति गठित करने हेतु मंजूरी दी गई है. समिति ने मिथेनॉल निर्मिति की जगह से कानूनन इस्तेमाल किये जाने तक के निकष का पालन किया या नहीं,इस बाबत मैपिंग करने के उद्देश्य से कार्यप्रणाली सुनिश्चित करने संबंधी सिफारिश की जाये.