वाशिम

सडक दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

मेहकर-वाशिम रोड की दुर्घटना

वाशिम-/ दि.26  मेहकर से वाशिम रोड पर पांगरी कुटे के पास होंडई कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसके चलते एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. यह दुर्घटना कल 25 अक्तूबर की दोपहर 4.30 बजे घटी. जबकि एक 8 वर्षीय बच्चा गंभीर रुप से घायल हुआ. उस पर वाशिम जिले के सरकारी अस्पताल में इलाज जारी है. उसकी हालत भी नाजूक बताई जा रही है.
लिलाधर चोपडे (42), सोनू लिलाधर चोपडे (36) व हार्दिक लिलाधर चोपडे (13) यह सडक दुर्घटना में मरने वाले एक ही परिवार के सदस्य है. लावण्य लिलाधर चोपडे यह हादसे में गंभीर रुप से घायल हुए 8 वर्षीय बालक का नाम है. जानकारी के अनुसार लिलाधर श्रीराम चोपडे उनकी होंडई कार क्रमांक एमएच 46/एयू-3089 से कारंजा घाडगे के समीप परसोडी काकडा गांव जा रहे थे. बताया गया है कि, ट्रक और होंडाई कार के बीच आमने-सामने जोरदार भिंडत हुई. इस दुर्घटना में पत्नी सोनू चोपडे, बेटा हार्दिक की मौके पर ही मोैत हो गई. जबकि कार चला रहे लिलाधर चोपडे की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं 8 वर्षीय बेटे लावण्य पर अस्पताल में इलाज जारी है.

Back to top button