वाशिम/ दि.18 – वाशिम जिले में अवैध तरीके से हथियार रखने व अपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ अपराध शाखा पुलिस ने अभियान छेड रखा है. उसी श्रृंखला में पुलिस ने वाशिम शहर के पाटणी कमर्शियल कॉम्प्लेक्स स्थित विष्णु प्रिंटर्स की दुकान से एक तलवार और रिसोड तहसील के ग्राम चिखली में रहने वाले एक व्यक्ति के घर से दो तलवार बरामद की. इस मामले में वाशिम शहर व रिसोड पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया है.
पूरे वर्षभर में शस्त्र अधिनियम के तहत छेडे गए अभियान में पुलिस की यह 9 वीं कार्रवाई हैैं. जिले में अवैध तरीके से हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरु है. हथियार रखकर लोगों में दहशत फैलाने वाले के खिलाफ जनता को बगैर खौफ के शिकायत करने का आह्वान किया है. पुलिस अधिक्षक बच्चन सिंह के नेतृत्व में वाशिम जिले का दल जनता की सुरक्षा के लिए तत्पर है. यह कार्रवाई जिला पुलिस अधिक्षक बच्चन सिंह, अपर पुलिस अधिक्षक गोरख भामरे के नेतृत्व में थानेदार एस. एम. जाधव, प्रमोद इंगले, विजय जाधव, सुनील पवार, गजानन अवगले, राजेश गिरी, अमोल इंगोले, गजानन गोटे, राम नागुलकर, किशोर खंडारे, निलेश इंगले, डिगांबर मोरे, अविनाश वाडे, संतोष शेणकुडे, सुषम तोडकर, तेहमिना शेख आदि ने की.