महाराष्ट्रवाशिम
ट्रेलर ने वाहन को ठोंका, एक घायल

कारंजा/दि.12– नागपुर-मुंबई समृद्धि महामार्ग पर मुरंबी फाटा के पास 8 मार्च को दोपहर में ट्रेलर ने चारपहिया वाहन को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया.
शिकायतकर्ता गोपाल सुखदेव मेवाडा की जानकारी के मुताबिक एमएच-37/एडी-3411 क्रमांक का चारपहिया वाहन कारंजा जा रहा था, तब एमएच-40/सीएन-4409 क्रमांक के ट्रेलर चालक ने तेज रफ्तार से और लापरवाही से वाहन चलाते हुए चारपहिया वाहन को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में शिकायतकर्ता का भाई घायल हो गया. आरोपी टक्कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.