छात्र समेत दो किसानों ने की आत्महत्या
यवतमाल/चंद्रपुर प्रतिनिधि/दि.२५ – बीते मंगलवार को यवतमाल व चंद्रपुर जिले के विभिन्न क्षेत्र में तीन लोगों ने आत्महत्या करने की घटनाएं सामने आयी है. चंद्रपुर जिले के ब्रम्हपुरी तहसील के ग्राम qचचोली बु. निवासी किसान खेत में स्थित पेड से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया. ऐसे ही यवतमाल जिले के मारेगांव तहसील के ग्राम पहापल निवासी किसान ने फसल की हुई बर्बादी से तंग आकर खुदकुशी कर ली. नामदेव ढोरे ( ग्राम चिंचोली बु., ता.ब्रम्हपुरी, जि.चंद्रपुर) यह मंगलवार की सुबह खेत में जाकर पेड के सहारे फांसी लेकर मरने वाले किसान का नाम है. नामदेव ढोरे ने फांसी लगाकर आत्महत्या क्यों कि इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. दूसरी घटना में खूदकुशी करने वाले युवक का नाम अरुण माणुसमारे (ग्राम पहापल, तहसील मारेगांव, जि. यवतमाल) हेै. बताया जाता है कि अरुण माणुसमारे ने बर्बाद हुई फसल व कर्ज के बोझ के कारण परेशान था. इसी परेशानी के कारण अरुण ने आत्महत्या की है. तीसरी घटना में यवतमाल जिले के ही पुसद तहसील के सीईटी परीक्षा के नतीजों को लेकर तनावग्रस्त प्रदुम्न समीर तगडपल्लेवार ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.