वाशिम-/ दि. 12 नागपुर-औरंगाबाद महामार्ग पर शेलु बाजार से मालेगांव मार्ग पर स्थित किन्ही राजा के समीप ट्रक व दुपहिया के आमने सामने हुई भिड़ंत में एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई जिसके उपचार के दौरान मौत हो गयी. इसी तरह दुर्घटना में एक गाय की भी घटना स्थल पर ही मौत हुई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेहकर तहसील के आरेगांव (डोणगांव) निवासी गणेश फूके (45) व उसकी बहन संगीता कांबले (40) यह दोनों मंगरुलपीर तहसील के पेडगांव में संगीता की पुत्री के घर दुपहिया क्र.एमएच 28 एआर 7302 से गए थे़ वह पेडगांव से लौटते समय नागपुर-औरंगाबाद महामार्ग से आ रहे थे. इस बीच तेजी से आ रहे ट्रक क्र.एमएच 34 एबी 4613 ने उनकी दुपहिया को जोरदार सामने से टक्कर मार दी़ इसमें गणेश फूके की दुपहिया ट्रक के बीच में अटक कर कुछ दुर तक घसीटते हुए गई़. इस में गणेश फूके की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि संगीता कांबले गंभीर रुप से घायल हो गई़ उसकी एक हाथ की उंगलियां टूट गई तथा एक हाथ भी टूटकर अलग हो गया था़ महिला को गंभीर हालत में उपचार के लिए वाशिम जिला सामान्य अस्पताल में लाया गया लेकिन उपचार दौरान महिला की मौत हो गई. इस दौरान एक गाय की भी इस दुर्घटना में घटना स्थल पर मौत हो गई़ घटना के घटते ही ट्रक चालक, ट्रक छोड़कर भाग गया़ घटना की जानकारी मिलते ही जउलका पुलिस स्टेशन के थानेदार गोरे ने घटना स्थल पहुंच कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.