वाशिम/दि.27– तहसील के एकबुर्जी ग्राम के एक किसान के खेत के कुएं से गांव के कुछ घरों में नीजि नल योजना के तहत जलापूर्ति की जाती है. 24 फरवरी की रात किसी अज्ञात ने इस कुएं में जहर डाल दिया. रविवार 25 फरवरी को सुबह नल में पानी आने पर वह पिला दिखाई दिया और पानी में दुर्गंध आने से नागरिकों को संदेह हुआ. इस कारण बडा अनर्थ टल गया.
जानकारी के मुताबिक वाशिम तहसील के एकबुर्जी ग्राम के 40 से 50 नागरिकों के घर नीजि नल योजना से जलापूर्ति की जाती है. रविवार को सुबह 9 बजे नल में पिला पानी आने से नागरिकों को पाईप लाईन में खराबी आने का संदेह हुआ. इतने में भगवान सीताराम इठोले खेत में गए तब उन्हें कुएं में जहरिली दवाई की बोतल दिखाई देने से पानी में किसी ने जहर डाला रहने की बात ध्यान में आई. उन्होंने यह जानकारी डायल 112 पर फोन कर पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण पुलिस स्टेशन के थानेदार बांगर, उपनिरीक्षक शेटे का दल घटनास्थल आ पहुंचा. साथ ही राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी वहां आ पहुंचे. भाग्यवश किसी भी नागरिक द्वारा नल में आए इस पानी का इस्तेमाल न किया रहने से बडा अनर्थ टल गया. प्रशासन ने तत्काल समयसुचकता दिखाते हुए कुएं के पानी का शुद्धिकरण करना शुरु किया है. इस प्रकरण में अज्ञात के खिलाफ ग्रामीण पुलिस ने मामला दर्ज किया है और मामले की जांच शुरु की है. फिलहाल गांव के नागरिकों को नीजि टैंकर से अस्थाई तौर पर जलापूर्ति की जा रही है.