* चार आरोपी आए पुलिस की पकड में
* चारों आरोपी है रिश्ते में सगे भाई
वाशिम/दि.20 – जउलका पुलिस थानांतर्गत स्थित बोराला ग्राम पंचायत के उपसरपंच विश्वास कांबले (60) की विगत 18 फरवरी को कुछ अज्ञात लोगों ने निर्मम हत्या कर दी. इसके तहत पहले तो दवाखाने में इलाज के लिए जा रहे उपसरपंच विश्वास काले का कार के जरिए फिल्मी स्टाइल में पीछा किया गया. फिर उन्हें गुंज फाटा के पास अधमरी अवस्था में छोड दिया गया. जहां से अस्पताल में भर्ती कराए जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी लिलाबाई कांबले द्बारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर हत्या का अपराध दर्ज करते हुए 4 आरोपियों को हिरासत में लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है.
चारों आरोपियों के नाम केशव नरहरी वानखडे, रामचंद्र नरहरी वानखडे, श्यामसुंदर नरहरी वानखडे तथा नामदेव नरहरी वानखडे बताए गए है. जो सगे भाई है. जानकारी के मुताबिक इन चारो भाईयों ने राजनीतिक दुश्मनी के चलते तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर उपसरपंच विश्वास कांबले का अपहरण करने के साथ उन पर जानलेवा हमला किया. ऐसा आरोप लगाया गया है. उपविभागीय पुलिस अधिकारी जगदीशकुमार पांडे मामले की जांच कर रहे है.