वाशिम

वंचित ने यवतमाल में बदला प्रत्याशी

अब अभिजीत राठोड उम्मीदवार

* लोकसभा चुनाव 2024
वाशिम/दि.5– वंचित बहुजन आघाडी ने अमरावती में घोषित प्रत्याशी को अंत समय में नामांकन भरने से रोका. रामटेक में प्रत्याशी मैदान से हटाकर कांग्रेस के विद्रोही उम्मीदवार प्रकाश गजभिये को समर्थन कर दिया. अब यवतमाल-वाशिम लोकसभा क्षेत्र में भी ऐन समय पर पहले घोषित उम्मीदवार को बदलकर कारंजा मानोरा के विधानसभा प्रभारी अभिजीत राठोड को प्रत्याशी बनाया है. राठोड ने गुरुवार को बिल्कुल समय पर जाकर उम्मीदवारी दाखिल की है. यहां पहले वंचित ने सुभाष पवार को प्रत्याशी घोषित किया था.

वंचित बहुजन आघाडी बार-बार रणनीति बदल रही है. अमरावती में उसके अगले कदम की तरफ निगाहे है. वहीं पडोसी यवतमाल-वाशिम सीट से मौजूदा सांसद भावना गवली का शिवसेना शिंदे गट से पत्ता कट जाने के बाद वंचित ने पवार की जगह राठोड को उम्मीदवार बनाया. कहा जा रहा है कि, भावना गवली के इस निर्वाचन क्षेत्र में परिवर्तन की बयार तेज चल रही है. वंचित ने बुधवार रात अचानक पहले घोषित सुभाष पवार के स्थान पर अभिजीत राठोड का नाम घोषित किया. जिन्होेंने दोपहर को वाशिम जाकर अपना नामांकन दाखिल कर दिया. बता दें कि, बालासाहब आंबेडकर के नेतृत्व वाले दल ने नागपुर एवं नांदेड में कांग्रेस प्रत्याशी का समर्थन किया है. अकोला से स्वयं बालासाहब 11 वीं बार चुनाव मैदान में उतरे हैं. गोंदिया-भंडारा, वर्धा, गडचिरोली-चिमूर और चंद्रपुर सीट से वंचित के प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं.

Related Articles

Back to top button