* 37वीं राज्यस्तरीय कुश्ती स्पर्धा
अमरावती/दि.27- विदर्भ विभागीय कुशतीगिर संघ, अमरातवी शहर तालीम संघ, श्री साई बहुउद्देशीय संस्था और भाजपा व्दारा संयुक्त रुप से आयोजित राज्यस्तरीय विदर्भ केसरी कुश्ती स्पर्धा रविवार को यहां गाडगेबाबा समाधी मंदिर के सामने स्थित भव्य प्रांगण में संपन्न हुई. सांसद तथा महाराष्ट्र कुश्ती परिषद के अध्यक्ष रामदास तडस के हस्ते वाशिम के सुदर्शन हराल को विदर्भ केसरी खिताब के साथ चांदी की गदा व प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वाशिम के ही अर्जुन गाडेकर उपविजेता रहे. उल्लेखनीय है कि दो दिवसीय कुश्ती स्पर्धा में अनेक जिलो के पहलवानों ने भाग लिया. ऐसे ही लडकियों के लिए भी गट निहाय प्रतियोगिता रखी गई थी. स्पर्धा का संयोजकत्व विवेक कलोती ने किया. पुरस्कार वितरण सांसद तडस के हस्ते तथा भाजपा नेता एवं पूर्व विदर्भ केसरी प्रा.डॉ. संजय तिरथकर, जयंत डेहनकर, विनय नगरकर, हरिश साउरकर, सचिन रासने, अजय सांदेकर, विशाल बोधनकर, मनीष चौबे, नीलेश देशमुख, अजिंक्य असनारे, आकाश वाघमारे, कर्नल सिंह राहल, निकुंज राजा, आनंद गुप्ता, राम तिवारी, सागर महल्ले, धीरज बारबुद्धे, यश पटवा, सतीश यादव, सचिन यादव, एड. अनिरुद्ध लढ्ढा, अखिलेश राठी, शुभम पांढरे आदि कि उपस्थिति में किया गया. स्पर्धा के अंतर्गत महिला के सात वजन गट में 45 हजार रुपए, पुरुषो के आठ वजन गट में 60 हजार रुपए के नकद पुरस्कार बांटे गए. विदर्भ केसरी को 51 और 31 हजार नकद दिए गए. तृतीय पुरस्कार 21 हजार नकद का रहा.
* पंच के रुप में इनका रहा योगदान
डॉ. रणवीरसिंह राहल, जीतेंद्र राजपूत, रुपेश तिरथकर, अभय चोपडे, शिवा बुंदिले, कुणाल माधवे, निशांत म्हात्रेकर, उद्धव बाकडे, धनंजय लोखंडे, ज्ञानेश्वर बेले, अनंत नवाडे, रोशन पाठक, प्रभाकर पापडे, रमेश खाडे, केशव डंबारे, सेवकराव गडे, दिलीप इटनकर, उमेश बडवाईक, अशोक बनसोड, कुणाल वडिचार, रामदास वडिचार, भरत पांडे, मुकेश पांडे, धैर्यशील काटकर, सुहास बनकर, प्रफुल्ल चौधरी. स्पर्धा में भंडारा, बुलढाणा, चंद्रपुर, अकोला, नागपुर, यवतमाल, वाशिम, अमरावती के पहलवानों ने भाग लिया. वाशिम 26 अंको के साथ पहले, यवतमाल दूसरे और अमरावती शहर तीसरे स्थान पर रहा.
* 2024 का चुनाव एक तरफा जीतेंगे-पोटे
कुश्ती स्पर्धा का उद्घाटन पूर्व पालकमंत्री और विधायक प्रवीण पोटे पाटिल के हस्ते किया गया. पोटे पाटिल ने शानदार आयोजन के लिए संयोजक विवेक कलोती का अभिनंदन करते हुए मंच से अगले वर्ष के चुनावी दंगल में भाजपा की एकतरफा विजय की भविष्यवाणी कर दी. पोटे ने कहा कि, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में विपक्ष के सभी पहलवानों को परास्त कर भाजपा जीतेगी. मंच पर सांसद और महाराष्ट्र कुश्ती परिषद के अध्यक्ष रामदास तडस, पूर्व विदर्भ केसरी संजय तिरथकर उपस्थित थे. सांसद तडस ने कहा कि पहलवानों को राज्य पुलिस भर्ती में अवसर देने का निर्णय शिंदे-फडणवीस सरकार ने किया है. खेल क्षेत्र के लोगों को सीधी नियुक्ति सरकार में दी जा रही है. भाजपा ने यह कर दिखाया है. अनेक पहलवानों को सीधे डीवायएसपी पद पर नियुक्ति मिली हैं. उन्होंने मिट्टी की कुश्ती को बढावा देने की भी बात कही.
* यह रहे वजन गट निहाय विजेता
वजन गट 57 कि.
प्रथम – पंकज माधवे अकोला
द्बितीय – जयदीप दुबे वाशिम
तृतीय – फैजान खान अमरावती
वजन गट 61 कि.
प्रथम -हितेश सोनावने चंद्रपुर
द्बितीय – तुषार जाधव यवतमाल
तृतीय – अतुल चौधरी भंडारा
वजन गट 65 कि.
प्रथम – अनुज सारवान अमरावती शहर
द्बितीय – अभिषेक दाबेराव यवतमाल
तृतीय – विजय कुवारीवाले चंद्रपुर
वजन गट 70 कि.
प्रथम- रवि यदमलकर वाशिम
द्बितीय – अभिषेक मडेकर अमरावती
तृतीय – शे. इमरान अ. रज्जाक अकोला