वाशिम

शातिर मास्टर माईंड संतोष सोमानी जालना से गिरफ्तार

आयुर्वेदिक बियाणी महाविद्यालय को लगाया था 19.85 करोड रुपए का चुना

* वाशिम पुलिस को मिली सफलता
वाशिम/ दि. 1- वाशिम जिले के रिसोड पुलिस थाना स्थित जनशिक्षा संस्था वाशिम व्दारा संचालित आयुर्वेदिक बीएएमएस महाविद्यालय में विद्यार्थियों की फीस का निजी कामों में इस्तेमाल करने के मामले में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी. इस मामले में फरार शातिर मास्टरमाईंड संतोष सोमाणी को वाशिम पुलिस ने जालना से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. सोमानी ने 19 करोड 85 लाख रुपए की हेराफेरी की है.
मिली जानकारी के अनुसार बीते 12 मई को महिला उत्कर्ष प्रतिष्ठान रिसोड की अध्यक्ष भावना पुुंडलिकराव गवली और जनशिक्षण संस्था वाशिम ने शिकायत देते हुए आरोप लगाया था कि, आरोपी अशोक नारायणराव गंडोले और अन्य महिला उत्कर्ष प्रतिष्ठान रिसोड और जनशिक्षा संस्था वाशिम व्दारा आयुर्वेदिक बीएएमएस में शामिल थे. 2008 से जुलाई 2019 तक फार्म एण्ड भावना पब्लिक स्कूल देवगांव में सचिव, निदेशक, स्टॉफ सदस्य के रुप में कार्य करते हुए उन्होंने अचल संपत्ति की हेराफेरी की और चल संपत्ति खरीदी है. इस जांच में यह निष्कर्ष निकला है कि, संगठन में अनियमितताओं की वजह से आरोप के व्दारा चुराई गई 19 करोड 85 लाख 42 हजार रुपए की राशि जो आरोपियों ने निजी कामों के लिए उपयोग की. इस मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया. परंतु इस मामले का मास्टरमाईंड संतोष सोमाणी अपराध दर्ज हुआ तब से फरार था. इस दोैरान वाशिम पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी संतोष सोमाणी को जालना से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Back to top button