वाशिम

विदर्भ-कोकण ट्रेन 1 जनवरी तक दौड़ेगी

विदर्भ-कोकण ट्रेन 1 जनवरी तक दौड़ेगी
नागपुर दि.29- नागपुर से मडगांव इस कोकण रेलमार्ग पर दौड़ने वाली द्वि साप्ताहिक ट्रेनों की फेरियों को 1 जनवरी 2023 तक बढ़ा दिया गया है. इस कारण विदर्भ से सीधे कोकण ट्रेन से जाने वाले यात्रियों को राहत मिली है. नागपुर से मडगांव के दौरान 01139 और 01149 ऐसी सप्ताह में दो दिन विशेष ट्रेन चलाई जाती है. कोकण रेल्वे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इन ट्रेनों की फेरियों को 2 नवंबर से 31 दिसंबर 2022 की कालावधि के लिये बढ़ा दिया गया है. इस कारण विदर्भ से कोकण जाने वाली यह ट्रेन अब नये वर्ष के पहले दिन तक यानि 1 जनवरी 2023 तक दौड़ेगी. यह ट्रेन सुधारित समय सारिणी और स्टॉपेज के साथ दौड़ने वाली है. नागपुर रेल्वे स्टेशन से हर बुधवार और शनिवार को दोपहर 3.05 बजे छूटेगी और दूसरे दिन मडगांव को वह शाम 5.45 बजे पहुंचेगी. मडगांव से यह ट्रेन हर सप्ताह गुरुवार और रविवार की रात 8 बजे छुटेगी जो नागपुर दूसरे दिन रात 9.30 बजे पहुंचेगी.

 

Related Articles

Back to top button