वाशिम

विदर्भ के ट्रैक्टर बॉयो सीएनजी पर लाने के प्रयास जल्द

केंद्रीय परिवहन मंत्री गडकरी का प्रतिपादन

नागपुर प्रतिनिधि/दि.१० – विदर्भ के ट्रैक्टर बॉयो सीएनजी पर लाने के प्रयास जल्द ही शुरु किए जाएगें. नागपुर में सार्वजनिक यातायात की ८० बसेस सीएनजी पर लायी गई है. जल्द ही ४०० बसेस का भी समावेश किया जाएगा ऐसा प्रतिपादन केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Transport Minister Nitin Gadkari) ने व्यक्त किया है. वे इलेक्ट्रिकल मोबिलिटी समिट २०२० समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे. इस अवसर पर केंद्रमंत्री गडकरी ने आगे कहा कि बसों में प्रवास करने के लिए टिकट के बजाए ई-टिकट शुरु की जाएगी. डीजेल व पट्रोल का आयात बंद किया जाएगा. निर्माण कार्य में लगने वाली मशीने भी जैविक ईधन में रुपातंरित किए जाने के प्रयास शुरु है.
उन्होंने इस समय कहा कि, वायु प्रदूषण एक गंभीर समस्या है. इस समस्या से निजात पाने हेतु ४० हजार करोड क्रूड आइल का आयात कम करने के लिए इलेक्ट्रिकल वाहनों या जैविक ईधन पर चलने वाले वाहन पर्याय है. भविष्य में देश को इस ओर ले जाना होगा. दिनों दिन बढती वाहनों की संख्या को देखकर वायु प्रदूषण के संदर्भ में भी विचार किया जाना चाहिए. इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग से प्रदूषण मुक्त हो सकता है. साथ ही जैविक ईधन से भी प्रदूषण से निजात पायी जा सकती है. ऐसा प्रतिपादन केंद्रीय परिवहन मंत्री गडकरी ने इलेक्ट्रिसिटी मोबिलिट समिट २०२० में व्यक्त किया

Related Articles

Back to top button