वाशिम

रिश्वत लेते ग्राम सेवक रंगेहाथ गिरफ्तार

एसीबी की कार्रवाई

वाशिम/दि.7 – पिता के नाम पर जमीन में वारिस के तौर पर नाम दर्ज करने के लिए शिकायतकर्ता वाशिम जिले के तलप ग्राम पंचायत में पहुंचा था. परंतु नाम दर्ज करने के लिए कार्यरत ग्रामसेवक द्बारा रिश्वत की मांग की गयी. जिसके बाद बुधवार को तलप ग्राम पंचायत के ग्रामसेवक को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते एंटी करप्शन ब्यूरो द्बारा रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक वाशिम जिले के मानोरा तहसील के तलप ग्राम पंचायत में आरोपी बालाजी भगवान सोनटक्के 35 यह ग्रामसेवक पद पर कार्यरत है. शिकायतकर्ता के पिता की जमीन में उसे वारिस बनाने के लिए पंजीयन करवाना था. जिसके लिए ग्रामसेवक बालाजी सोनटक्के ने पहले 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. जिसके बाद दोनों के बीच 8 हजार रुपए में मामला तय हुआ. इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो में की गई. बुधवार को एसीबी ने ग्राम पंचायत के सामने जाल बिछाकर ग्राम सेवक बालाजी सोनटक्के को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई पुुलिस अधिक्षक विशाल गायकवाड, अप्पर पुलिस अधिक्षक गजानन पडघन, पुलिस उपअधिक्षक शंकर शेलके, पुलिस निरिक्षक एन.बी. बोराडे, नितीन टवलारकर, आसीफ शेख, अरविंद राठोड, सुनिल मुंदे, शेख नावेद द्बारा की गई.

Related Articles

Back to top button