वाशिम

वाशिम शहर पूरी तरह से बंद

शिरपुर की घटना के निषेध में निकाला मोर्चा

समाज कंठक ने विशिष्ट समाज को बदनाम करने वाला पोस्ट डाला था
वाशिम/दि.17 – शिरपुर में आक्षेपयुक्त पोस्ट वायरल करने के मामले में मुख्य आरोपी की खोज कर कडी कार्रवाई की जाए. इस मांग को लेकर विभिन्न संगठनाओं समेत नागरिकों ने आज 17 जनवरी के दिन वाशिम शहर पूरी तरह से बंद रखा. इस दौरान पूरे शहर भर के मुख्य मार्गों से मोर्चा भी निकाला गया.
बीते 14 जनवरी को एक समाज कंठक ने सोशल मीडिया पर एक विशिष्ट समाज की बदनामी होगी, ऐसी पोस्ट वायरल की थी. इस घटना के निषेध में और इस मामले से जुडे मुख्य आरोपी की खोज करें, ऐसी मांग के लिए आज 17 जनवरी को वाशिम में हडताल करने की घोषणा की थी. इस घोषणा को व्यापारियों ने समर्थन देते हुए स्वयंस्फूर्ति से पूरे दिन मार्केट बंद रखा. शहर के स्कूल, महाविद्यालय, सब्जी, दूध डेअरी ऐसे अतिआवश्यक सेवा की दुकानें भी बंद रखी गई थी. इस समय वाशिम शहर से आरोपी के खिलाफ कडी कार्रवाई करने की मांग के लिए विशाल मोर्चा निकाला गया. इस मोर्चे में महिलाओं का भी बडी संख्या में समावेश रहा.

Related Articles

Back to top button