वाशिम

जनता कर्फ्यू में पूरी तरह से बंद है वाशिम

तीन दिनों से शहर में हर ओर जबर्दस्त सन्नाटा

वाशिम/दि.१८ – वाशिम शहर में इस समय कोरोना संक्रमितों की संख्या बडी तेजी से बढ रही है. जिसके चलते शहर के व्यापारियों ने १६ सितंबर से सात दिवसीय जनता कफ्र्यू का आवाहन किया था और विगत तीन दिनों से शहर के सभी बाजारपेठ पूरी तरह से बंद है. हालांकि सडकों पर वाहन चालकों व पैदल राहगीरों की थोडी-बहुत उपस्थिति है. इसके अलावा लगभग सभी इलाकों में सन्नाटा पसरा हुआ है.

बता दें कि, वाशिम में कोरोना संक्रमितों की संख्या ने ३ हजार का आंकडा पार कर लिया है और इस समय ८५८ एक्टिव पॉजीटिव मरीजों का इलाज चल रहा है, लेकिन बावजूद इसके लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद शहर के बाजारपेठों में लोगों की जबर्दस्त भीडभाड उमड रही है. जिसके चलते कोरोना वायरस का संक्रमण और अधिक बढने की पूरी संभावना है. ऐसे में कोरोना संक्रमण की चेन तोडने हेतु वाशिम शहर के व्यापारियों ने वाशिम में १६ से २२ सितंबर के दौरान जनता कर्फ्यू का पालन करने संदर्भ में आवाहन किया था, जिसे जबर्दस्त प्रतिसाद मिला है और पिछले तीन दिनों से वाशिम में दवाखाने, मेडिकल तथा दूध बिक्री केंद्रों को छोडकर शेष सभी दूकाने पूरी तरह से बंद है.

Related Articles

Back to top button