24 वर्षो से किए गये प्रयासों को मिलेगी क्या सफलता ?
वाशिम-/ दि. 8 संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ उपकेन्द्र वाशिम में हो, इसके लिए लगभग 24 वर्षो से विविध सामाजिक, राजनीतिक संगठन सहित युवक आग्रह कर रहे है. किंतु 24 वर्ष होकर भी अभी तक सफलता प्राप्त नहीं हुई. सत्ता परिवर्तन होने के बाद उपकेन्द्र शुरू होने की सकरात्मक हलचले दिखाई देने का कहा जा रहा है.
24 वर्षो से विद्यापीठ उपकेन्द्र हो, इसके लिए शुरूआत में अनशन, आंदोलन, निदर्शन बडे प्रमाण में किया गया था. कुछ वर्ष तक आंदोलन निरंतर किए गए. इसके बाद लोग इसे भूल गए.
विगत वर्ष में फिर से विद्यापीठ उपकेन्द्र की समस्या खडी हुई. इसके लिए राजनीति क्षेत्र के नेता सहित विविध संगठना पदाधिकारी कार्यकर्ता परिश्रम कर रहे है. अमरावती विद्यापीठ उपकेन्द्र जिले के लिए आवश्यक है. अमरावती यह वाशिम जिला सहित अकोला, बुलढाणा जिले के नागरिको के लिए सुविधाजनक नहीं है. ये ही केन्द्र वाशिम में होने पर विद्यार्थियों का समय बचेगा व काम भी तत्काल होंगे. इसके लिए ये केन्द्र जल्द से जल्द बने, ऐसी अपेक्षा जिलावासियों में की जा रही है