वाशिम

दौड़ते समय बीच राह में ही युवक की मौत

पुलिस भर्ती का सपना रहा अधूरा

वाशिम/दि.31 – पिछले कुछ दिनों से लॅाकडाउन के चलते नौकरियां छूट गई है. जहां बेरोजगारी का ग्राफ अधिकतर बढ चुका है. वही दूसरी ओर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग में भर्ती होने का सपना युवा देख रहे है. इसके लिए कडी मेहनत भी शुरू हो चुकी है. परंतु जिले के ग्रामीण क्षेत्र निवासी एक युवक द्वारा पुलिस में भर्ती होकर सेवा करने का सपना देखा था. लेकिन बीच राह में दौड़ते समय युवक की आकस्मिक मौत होने का मामला उजागर हुआ है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक वाशिम जिले के गोदनवाडी गांव निवासी नागेश खिल्लारे बीते गुरूवार की सुबह क्रीडा संकुल पर हमेशा की तरह प्रशिक्षण लेने के लिए पहुंचा था. घर की आर्थिक स्थिति के चलते पुलिस भर्ती देख कर देश की सेवा करने का सपना देख रहा था. वह क्रीडा में काफी मजबूत था. पुलिस भर्ती में 5 मिनिट के भीतर 1600 मीटर की दौड लगानी होती है.बुधवार की सुबह नागेश ने अपने दोस्तों के साथ दौड़ लगाना शुरू किया परंतु सिविल लाइन के परिसर पर लोक निर्माण कार्य विभाग के समक्ष उसका संतुलन बिगड़ने से व गिर गया. सभी दोस्त आगे निकल पडे थे. 10 से 15 मिनिट तक उसके पास कोई नहीं आ पाया. जब उसके दोस्तों को इस बात की जानकारी मिली तो उसके दोस्तों ने तुरंत उसे जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती किया. जहां पर डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित किया. इस घटना को लेकर क्रीडा संकुल के सभी खिलाड़ियों में शोक की लहर व्याप्त हैे.

Related Articles

Back to top button