पूर्णा बांध से जल निकासी शुरु
9 में से 2 दरवाजों को 10 सेंमी खोला गया

* पूर्णा नदी में प्रति सेकंड छोडा जा रहा 15.94 घनमीटर पानी
* नदी किनारे रहनेवाले गांवों को किया गया अलर्ट
* प्रशासन रख रहा हालात पर नजर, बांध क्षेत्र में सतत बारिश के चलते की गई जल निकासी शुरु
* बांध में 75.45 फीसद हुआ जलसंग्रहण, लगातार बढ रहा जलस्तर
अमरावती/दि.19 – जिले की चांदुर बाजार तहसील अंतर्गत विश्रोली गांव स्थित पूर्णा मध्यम प्रकल्प के जलग्रहण क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते बांध में पानी की लगातार आवक हो रही है और इस बांध में आज सुबह 75.45 फीसद जलसंग्रहण हो चुका था. ऐसे में बांध के लगातार बढते जलस्तर को देखते हुए बांध प्रशासन द्वारा बांध के कुल 9 दरवाजों में से 2 दरवाजों को 10 सेंटीमीटर तक खोल दिया गया. जिसके चलते पूर्णा मध्यम प्रकल्प से पूर्णा नदी में प्रति सेकंड 15.94 घनमीटर पानी छोडा जा रहा है. इस बांध से जल निकासी शुरु करने से पहले बांध प्रशासन के अधिकारियों ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दे दी थी. साथ ही साथ पूर्णा नदी के किनारे स्थित सभी गांवों के नागरिकों को भी सतर्क कर दिया गया था.
इस संदर्भ में सिंचाई विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक विगत दो दिनों से जिले में चहुंओर झमाझम बारिश हुई है. जिसके तहत पूर्णा मध्यम प्रकल्प के जलग्रहण क्षेत्र में भी जबरदस्त पानी बरसा है. जिसकी वजह से पूर्णा मध्यम प्रकल्प में बडे पैमाने पर पानी की आवक हुई है और बांध के जलस्तर में बडी तेजी के साथ इजाफा हुआ है. इस समय बांध में 75.45 फीसद जलसंग्रहण हो चुका है. चूंकि प्रचलित माणकों के मुताबिक पूर्णा मध्यम प्रकल्प में 31 मई तक जलसंग्रहण को 76.33 फीसद तक रखना आवश्यक है. ऐसे में बांध में लगातार बढते जलसंग्रहण व जलस्तर को देखते हुए स्थिति को नियंत्रित रखने हेतु बांध के 2 दरवाजों को खोलकर जल निकासी करने का निर्णय लिया गया तथा 2 दरवाजों को 10 सेंटीमीटर तक खोलते हुए बांध से प्रति सेकंड 15.94 घनमीटर पानी की निकासी करनी शुरु की गई.
पूर्णा मध्यम प्रकल्प से शुरु की गई जल निकासी के चलते इस समय पूर्णा नदी में पानी का बहाव काफी तेज हो गया है तथा पूर्णा नदी पूरे उफान के साथ बह रही है. जिसके मद्देनजर प्रशासन द्वारा हालात पर बेहद कडाई के साथ नजर रखी जा रही है. साथ ही साथ पूर्णा नदी के किनारे रहनेवाले सभी लोगों को सावधान व सतर्क रहने हेतु कहा गया है.





