अप्पर वर्धा के तीन दरवाजों से जल विसर्ग जारी

अमरावती/दि. 14 – बारिश का जोर कम होते ही अब अप्पर वर्धा बांध में जलसंग्रहण की स्थिति नियंत्रित हो गई है. हालांकि बांध में अब भी ९७.४३ फीसद जलसंग्रह है और बांध में पानी की आवक भी लगातार जारी है. ऐसे में बांध के तीन दरवाजों को ६० सेमी तक खुला रखते हुए प्रति सेकंड २८८ घन मीटर पानी नदी में छोडा जा रहा है.





