मालखेड रेलवे अंडरब्रीज में भरा पानी, आवाजाही ठप
सांसद बलवंत वानखडे ने रेलवे प्रशासन को तुरंत दुरुस्ती के दिए निर्देश

* अन्यथा 13 जुलाई से ग्रामिणों सहित रेलवे लाईन पर आंदोलन की चेतावनी
अमरावती/दि.11 – समिपस्थ मालखेड परिसर में नवनिर्मित रेलवे अंडरब्रीज इस समय सततधार बारिश के चलते पानी से पूरी तरह भर गया है. जिसकी वजह से स्थानीय नागरिकों को काफी तकलिफों का सामना करना पड रहा है. साथ ही यहां से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है. ऐसे में क्षेत्र के विद्यार्थियों, मजदूरों व सर्वसामान्य नागरिकों का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. इस समस्या की ओर रेलवे प्रशासन द्वारा जानबुझकर अनदेखी की जा रही है, जिसके बारे में जानकारी मिलते ही सांसद बलवंत वानखडे ने रेलवे प्रशासन को इस समस्या का त्वरीत समाधान करने का निर्देश देते हुए साफ शब्दो में चेतावनी दी कि, यदि ऐसा नहीं हुआ तो वे खुद मालखेड गांववासियों के साथ 13 जुलाई को तीव्र आंदोलन करेंगे.
इस संदर्भ में मालखेडवासियों सांसद बलवंत वानखडे को अपनी समस्याएं बताते हुए कहा कि, इस रेलवे अंडरब्रीज के निर्माण हेतु सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग से कोई अनुमति नहीं ली गई और सीधे रेलवे अंडरब्रीज का स्ट्रक्चर तैयार कर निर्माण कार्य शुरु किया गया. जो भविष्य के लिहाज से बेहद खतरनाक भी साबित हो सकता है. इस बात से अवगत होते ही सांसद बलवंत वानखडे ने रेलवे प्रशासन के अधिकारियों को जमकर आडेहाथ लेते हुए अंडरब्रीज की दुरुस्ती और पानी की निकासी का काम तुरंत करने और काम पूरा करने तक वाहनों की आवाजाही के लिए पर्यायी व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. साथ ही यह काम 12 जुलाई तक पूरा नहीं होने पर 13 जुलाई से मालखेड रेलवे ट्रैक पर गांववासियों के साथ तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी. इसके साथ ही सांसद वानखडे ने प्रा. शैलेश गवई व गिरीश चौधरी सहित सभी गांववासियों के साथ मिलकर मालखेड रेलवे अंडरब्रीज का मुआयना भी किया.





