इंदिरा नगर परिसर में 6 दिनों से जल किल्लत

आम जनता पानी से वंचित

* नप की ओर से न कोई सूचना और ना ही मुनादी
* व्यापार संकुलन की टंकी से हजारों लीटर पानी की बर्बादी
चांदूर रेल्वे/दि.6-जल शुद्धिकरण केन्द्र की मशीन में बिगाड़ आने से शहरवासियों को जल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. इस विषय पर नगरपालिका जलापूर्ति विभाग की ओर से किसी भी तरह की सूचना, जाहिर मुनादी न देते हुए पिछलें 6 दिनों शहर कुछ परिसर में नल नहीं आने से जनता को परेशानी हो रही है. वहीं दूसरी ओर नगरपालिका व्यापार संकुलन से हजारों लीटर पानी टंकी से व्यर्थ बहता दिखाई दे रहा है. नगरपालिका जलापूर्ति विभाग जानकर भी अनजान बन बैठा हैं. चांदूर रेल्वे नगरवासियों को मालखेड तालाब से जलापूर्ति की जाती जिसके लिए यह जल पंप हाउस से लेकर जल शुद्धिकरण केन्द्र तक पहुंचाया जाता पर पिछले तीन-चार दिन पूर्व जल शुद्धिकरण केन्द्र की मशीन में बिगाड़ आने से शहर में हो रही जल आपूर्ति खंडित हो गई है.
जून महीने की शुरुआत में ही जनता जल समस्या का सामना करना पड़ रहा है. जल है तो कल है, जल बिना जीवन असंभव यह संदेश जनता को देने वाला नप प्रशासन खुद जानकर भी अनजान बन बैठा हैं. शहर के इंदिरा नगर, राम नगर, राधा नगर, ढोले कालोनी, मेहरबाबा नगर, मंगलमूर्ती, शिक्षक कालोनी आदि क्षेत्र में लोग पूर्णत: नगरपालिका की नल योजना पर निर्भर है. जहां पानी का दूसरा स्त्रोत नहीं यहां नगरपालिका की ओर से तीन दिनों के बाद जलापूर्ति की जाती है, लेकिन पिछले 5-6 दिनों ने इस परिसर में जलापूर्ति नहीं होने से नागरिकों को पानी के लिए भटकना पड रहा है. नगरपालिका की ओर से जल्द से जल्द नल से जल देने की मांग की जा रही है.

नप का जलापूर्ति विभाग बना सिरदर्द
नगरपालिका प्रशासन के जलापूर्ति विभाग की ओर से कभी कोई सूचना नोटीस, जाहीर मुनादी कर जलापूर्ति बंद रहने संबंध में सूचित नहीं किया जाता. अचानक ही इस विभाग द्वारा जलापूर्ति करने के दिनों में बदलाव कर दिया जाता है. जिससे इंदिरा और आस-पास के नगरवासियों को जल किल्लत का सामना करना पड़ता है. यह विभाग आम जनता के लिए आज सिरदर्द बना हुआ है.
-स्वप्निल मानकर, पूर्व शहर अध्यक्ष, शिवसेना

Back to top button