7 करोड के बिल में अटकेगी जलापूर्ति!

कल से मजीप्रा में संप

* मुंबई से लेकर अमरावती तक हो रहे प्रयास
अमरावती/दि.9 – केवल 7 करोड रुपए के महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण कर्मियों के वेतन व भत्तों के बिल का भुगतान नहीं होने से 100 से अधिक कर्मचारी कल 10 अक्तूबर से हडताल पर जा रहे हैं. जिससे 8-9 लाख की आबादीवाले अमरावती शहर को पेयजल आपूर्ति बंद हो सकती है. इसलिए मुंबई और अमरावती लेवल पर बातचीत के जरिए हडताल रोकने के प्रयास तेज हो गए हैं. मजीप्रा के एक अधिकारी ने ‘अमरावती मंडल’ को बताया कि, शहर की जलापूर्ति सुचारु रखने सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं.
* लोग नहीं करते भुगतान
सूत्रों ने ‘अमरावती मंडल’ को बताया कि, पानी के बिलों का भुगतान करने में अमरावतीवासी कोताही बरत रहे हैं. जिसके कारण कर्मचारियों के वेतन-भत्तों का भुगतान मजीप्रा नहीं पा रहा. ऐसे में कर्मचारियों ने कल 10 अक्तूबर से हडताल पर जाने का ऐलान किया है. जिससे शहर के लोगों को पेयजल की किल्लत हो सकती है.
* बातचीत शुरु, निकलेगा हल
मजीप्रा के कार्यकारी अभियंता संजय लेवरकर ने अमरावती मंडल को बताया कि, मुंबई और अमरावती में बिल जारी करने के लिए वार्तालाप शुरु है. शीघ्र हल निकलने की उम्मीद उन्होंने जताई. पूछने पर उन्होंने बताया कि, करीब 7 करोड का वेतन आदि का भुगतान शेष है. शासन स्तर पर आदेश होते ही भुगतान जारी हो सकता है. हडताल को हर हाल में रोकने का प्रयास चल रहा है.

Back to top button