24 जनवरी को अमरावती और बडनेरा में जलापूर्ति रहेगी बंद

अमरावती/ दि. 19 – अमरावती जलापूर्ति योजना के सिंभोरा हेडवर्क्स की महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी के मार्फत 132 के.व्ही. व 33 के.व्ही. मोर्शी सबस्टेशन में देखभाल और दुरूस्ती का काम किए जाने पर सिंभोरा की विद्युत आपूर्ति व पंपिंग बंद रहने से 24 जनवरी को दिनभर अमरावती व बडनेरा शहर की जलापूर्ति बंद रहेगी. नागरिक पानी का संग्रह कर रखे और पानी का पर्याप्त इस्तेमाल करें, ऐसा आवाहन मजीप्रा के कार्यकारी अभियंता ने किया है.

 

Back to top button