24 जनवरी को अमरावती और बडनेरा में जलापूर्ति रहेगी बंद

अमरावती/ दि. 19 – अमरावती जलापूर्ति योजना के सिंभोरा हेडवर्क्स की महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी के मार्फत 132 के.व्ही. व 33 के.व्ही. मोर्शी सबस्टेशन में देखभाल और दुरूस्ती का काम किए जाने पर सिंभोरा की विद्युत आपूर्ति व पंपिंग बंद रहने से 24 जनवरी को दिनभर अमरावती व बडनेरा शहर की जलापूर्ति बंद रहेगी. नागरिक पानी का संग्रह कर रखे और पानी का पर्याप्त इस्तेमाल करें, ऐसा आवाहन मजीप्रा के कार्यकारी अभियंता ने किया है.





