कल शहर में जलापूर्ति रहेगी ठप
मोर्शी सबस्टेशन में देखभाल व दुरुस्ती का काम नियोजित

अमरावती/दि.11 – जलापूर्ति योजना के सिंभोरा हेड वर्कस् में 132 केवी तथा मोर्शी के 33 केवी सबस्टेशन में महावितरण कंपनी द्वारा देखभाल व दुरुस्ती के काम नियोजित रहने के चलते कल 12 जुलाई को सिंभोरा में विद्युत आपूर्ति व पंपींग का काम बंद रहेगा. जिसके चलते कल 12 जुलाई को अमरावती व बडनेरा शहर में नागपुरी गेट, सातुर्णा, साईनगर, राठी नगर, पार्वती नगर, म्हाडा कॉलोनी, नईबस्ती बडनेरा, लालखडी तथा मालटेकडी की अपर व लोअर टंकी से सुबह 8 बजे के बाद होनेवाली जलापूर्ति प्रभावित होगी. उक्ताशय की जानकारी देते हुए मजीप्रा के जल व्यवस्थापन विभाग द्वारा नागरिकों से पानी का संग्रहण करके रखने तथा पानी का संभालकर प्रयोग करने का आवाहन किया गया है.





