पूर्णा प्रकल्प से छोडा जायेगा पानी
लोगोंं से सतर्कता का आवाहन

अमरावती/ दि. 13 – चांदुर बाजार तहसील के पूर्णा मध्यम प्रकल्प से अतिरिक्त पानी छोडा जा सकता है. इसलिए तटीय गांवों को सतर्क रहने का आवाहन परियोजना के बाढ नियंत्रण कक्ष ने किया है. कक्ष का कहना रहा कि आज दोपहर 3 बजे प्रकल्प में 64 प्रतिशत से अधिक जलसंग्रह हो गया था. 15 अगस्त तक बांध में 66 प्रतिशत पानी रखा जायेगा. जबकि प्रकल्प के कैचमेंट एरिया में लगातार बरसात हो रही है. जिससे जलस्तर बढने की पूरी संभावना है, ऐसी स्थिति में बांध से पानी छोडा जायेगा. इसलिए किसानों और ग्रामीणों को होशियार रहने कहा गया है.





