रोज 5 हजार पतंग की डिमांड पूरी
हाजी जमील अहमद विशाल पतंग से करेंगे मतदान जनजागृति

* साबनपुरा के प्रसिध्द पतंग वाले परिवार की तीसरी पीढी भी इसी व्यवसाय में
* दर्जनों को देते घर बैठे रोजगार
अमरावती/ दि. 10-मकर संक्रांति का त्यौहार भी पतंगबाजी के कारण भी प्रसिध्द है और परंपरा लगातार चली आ रही है. इसी परंपरा के कारण रजत पट पर भी पतंग उडाते नायक नायिका के दृश्य और गीत फिल्माएं गये और प्रसिध्द हुए. चार दिनों बाद आ रहे मकर संक्रांत त्यौहार को देखते हुए शहर के प्रसिध्द हाजी जमील अहमद जावेद अहमद पतंग वाले के यहां भारी डिमांड आ रही है. हाजी जमील बताते हैं कि रोज 5 हजार नग पतंगों की डिमांड पूरी की जा रही है. उन्होंने लगभग 30-40 लोगों को रोजगार देने की जानकारी देते हुए बताया कि उनके पिता अब्दुल समद द्बारा शुरू किए गये पतंग के बिजनैस को तीसरी पीढी अर्थात उनका बेटा तौसीफ अहमद आगे बढा रहा है.
मुंबई से आता ताव, बंगाल से बांस
अमरावती में दशकों से साबनपुरा क्षेत्र में पतंग का बडा बिजनैस कर रहे जमील अहमद ने बताया कि पतंग बनाने के लिए मुंबई और अन्य भागो ंसे रंगीन कागज (तांव) मंगाए जाते हैं. पतंग में लगनेवाली लकडी बांस से बनाई जाती है. यह बांस बंगाल और असम, तुलसीपुर से लायी जाती है. उसका प्रारंभिक विविध आकार में तांव कटिंग और अन्य काम कर कारीगरों को दिया जाता है.
नीला थोथा की चिक्की
जमील अहमद ने बताया कि पतंग बनाने के लिए खास चिक्की का उपयोग किया जाता है. यह भी मैदा और नीला थोथा मिलाकर बनाई जाती है. नीले थोथे के कारण पतंगों का चूहें से बचाव हो जाता है. उन्होंने बताया कि पूरे जिले में पतंग भेजी जाती है. विविध आकार और ताव के आधार पर रेट तय होते हैं. जमील अहमद ने बताया कि इनके यहां 3 रूपए से लेकर 50-100 रूपए की पतंग उपलब्ध हैं. उसी प्रकार 5 रूपए से लेकर 500 रूपए तक खास बरेली का कॉटन मांजा रील मिलती हैं. यह मांजा बिल्कुल सादा हैं. पतंग की पकड मजबूत रखता है. लेकिन किसी को चोट नहीं पहुंचाता.

वोटिंग का आवाहन करनेवाली पतंग
जमील अहमद ने बताया कि आगामी 15 जनवरी को महापालिका चुनाव हेतु मतदान होना है. वे भी अमरावतीवासियों से मतदान का आवाहन करते हैं. इसक लिए उन्होंने 12 फीट चौडी, 8 फीट उंची पतंग बनाई है. 14 जनवरी को संक्रांति पर यह पतंग उडाई जायेगी. जिस पर मताधिकार के प्रयोग करने का आवाहन अवश्य अंकित किया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि चुनावी माहौल होने से बच्चे खुश है. उन्हें विभिन्न दल और उम्मीदवार अपने चुनाव चिन्हों वाली पतंग नि:शुल्क दे रहे हैं.





