सक्षम व सर्वसमावेशक जीतनेवाला प्रत्याशी निश्चित करना होगा
राकापा प्रदेश संगठक महासचिव संजय खोडके ने कहां

* स्थानीय स्वराज्य संस्था के चुनाव की पार्श्वभूमि पर राकापा की समिक्षा बैठक
अमरावती /दि.26 – महाराष्ट्र विधानसभा का चुंनाव हमने महायुती के तौर पर लडा हैं. लेकिन स्थानीय स्वराज्य संस्थाओें के चुनाव के संदर्भ में हालात अलग हैं. जिले में चुनाव का चित्र स्पष्ट हुआ हैं. समय कम बचा है. इस चुनाव में राकापा को नई ताकद व बल देना चाहिए. और जोश के साथ चुंनाव जितना हैं. कहां गठबंधन करना हैं. अथवा मैत्रीपूर्ण चुनाव लडना इसके बारे मे स्थानीय हालात को देखकर ही निर्णय लेना होगा. यह जिम्मेदारी स्थानीय नेतृत्व ने लेकर एक प्रबल सक्षम तथा सर्वसमावेशक ऐसा जितनेवाला प्रत्याशी निश्चित करना होगा. जिसके लिए सभी ताकत और जोश के साथ काम मेें जुट जाए ऐसा आवाहन राकापा के संगठक महासचिव तथा विधान परिसद सदस्य संजय खोडके ने किया.
आगामी स्थानीय स्वराजय संस्थाओ के सुचनाव की पूर्व तैयारी के तहत पश्चिम विदर्भ का दोैरा कर रहें राकापा संगठक महासचिव विधायक संजय खोडके की अध्यक्षता में रविवार में 26 अक्टूबर को जिला ग्रामीण राकापा की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमेें वे कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे विधायक संजय खोडके ने अपने संबोधन में आगे कहां की अब कार्यकर्ताओे ने एकजुट होकर राकापा को बल देना चाहिए. इसके लिए आगामी चुनावो में इच्छुंक रहने वाले और चुनाव जितने के प्रबल दावेदार रहने वाले प्रत्याशी भी हमें खोजने हैे इसके लिए सभी तहसील प्रमुख पदाधिकारियों ने अपने सर्कल अथवा गण में बारिकी से समीक्षा करने पर प्रत्याशी निश्चित करने में आसानी होगी.
कुछ जगह पर हम मजबुत होंगे. जबकि कुछ तुल्यबल चुनावी लडाई होगी. परंतु इस चुनाव में हमें हमारी पार्टी के कार्यो में सुधार करना हैं. ऐसा कहकर विधायक संजय खोडके ने ग्रामीण भाग के कर्याकर्ताओें में उत्साह निर्माण किया. इसके पूर्व उन्होेंने अमरावती जिप के 59 सर्कल, 11 नगर पालिका और 118 पचांयत समिति के गण के संदर्भ में विस्तार पूर्व समीक्षा की. बैठक में राकापा महिला पदाधिकारी सुरेखा ठाकरे ने भी कार्यकर्ताओें को मार्गदर्शन किया. तथा बैठक का प्रास्ताविक जिलाध्यक्ष संतोष महात्मे ने किया. बैठक में राकापा ग्रामीण जिला ग्रामीण पदाधिकारी, तहसील अध्यक्ष, पूर्व नगराध्यक्ष जिप तथा पस सदस्य व कार्याकर्ता उपस्थित थे.
हमे राकां की ताकत बढानी हैं : विधायक सुलभा खोडके
राका जिला ग्रामीण की बैठक मे उपस्थित विधायक सुलभा खोडके ने कहां की चुनाव यह चुनाव के जैेसी ही होने चाहिए. हमें राकां की ताकत बढानी हैं. चुनाव के लिए करीबन एक से डेढ माह रहने से हम गठबंधन अथवा अपने सामने कौनसी पार्टी का आवाहन हैें. अथवा उसके सामने हम टिक पाएगे. या नहीं. महाराष्ट्र के चुनाव में गठबंधन के तौर पर साथ मे काम किया. अब एक दुसरे के सामने खडे हुए हैं. ऐसा कोई भी विचार अथवा संभ्रम कार्यकर्ता मन मे न रखे चुनाव में विरोधी आवाहन करेगें. कोई साम-दाम-दंड भेद का भी इस्तेंमाल करेगा. परंतु कार्यकर्ता अडिग रहकर बडी हिम्मत के साथ सुनाव जितने का प्रयास करे ऐसा आवाहन कार्यकर्ताओे से विधायक सुलभा खोडके ने किया.





