हर साल 5 हजार नई बसेस खरीदेंगे

एसटी निगम का श्वेतपत्र घोषित

* आर्थिक संकट से बाहर निकालने का दावा
* मंत्री प्रताप सरनाइक की घोषणा
मुंबई/ दि. 23- परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक ने आज राज्य पथ परिवहन निगम एसटी की श्वेत पत्रिका जारी की. उन्होेंने निगम को घाटे से उभारने का आश्वासन देेते हुए दावा किया किा अगले कुछ वर्षो तक एसटी के बेडे में प्रतिवर्ष 5 हजार नई बसेस लेने की योजना है. वैसे उन्होंने मुख्यमंत्री के पास प्रतिवर्ष 10 हजार बसों की डिमांड की है.
प्रेसवार्ता को संबोंधित करते हुए बताया कि एसटी निगम को अगले 5 वर्षो में पुरानी सभी बसेस बेेडे से बाहर करनी है. 25-30 हजार बसेस से निगम भली प्रकार यात्रियों को लाने ले जाने का कार्य कर सकता है. सरनाइक ने बताया कि उन्होंने दोनों डीसीएम और सीएम को प्रस्ताव दिया था. जिस पर सकारात्मक उत्तर प्राप्त हुआ है. जिसके अनुसार एसटी निगम को प्रतिवर्ष 5 हजार बसेस देने का आश्वासन दिया गया है.
सरनाईक ने बताया कि आज भी लोगों का प्रवास के लिए सर्वाधिक भरोसा एसटी निगम पर है. लालपरी लोगों के मन में बसी है. उन्होंने दावा किया कि उनके मंत्रीपद के कार्यकाल में एसटी निगम उंचाई को छूएगा.

Back to top button