सभी 87 सीटों पर लडेंगे चुनाव, महापौर होगा राकांपा का

अपने दम पर चुनाव लडते हुए मनपा पर दुबारा फहराएंगे राकांपा झंडा

* अजीत पवार गुट वाली राकांपा के शहराध्यक्ष प्रशांत डवरे ने किया दावा
अमरावती /दि.20- अमरावती मनपा के आगामी चुनाव में अजीत पवार गुट वाली राकांपा किसी भी अन्य पार्टी का सहारा न लेते हुए अपने अकेले के दम पर 22 प्रभागों की सभी 87 सीटों पर अपने प्रत्याशी खडे करेगी और स्पष्ट बहुमत के आधार पर मनपा की सत्ता भी हासिल करेगी. जिसके चलते इस बार अमरावती में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का ही महापौर रहेगा और अमरावती मनपा पर एक बार फिर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का झंडा लहराएगा, इस आशय का दावा अजीत पवार गुट वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शहराध्यक्ष प्रशांत डवरे द्वारा किया गया.
मनपा के आगामी चुनाव को लेकर दैनिक ‘अमरावती मंडल’ के साथ विशेष तौर पर बातचीत करते हुए राकांपा के शहराध्यक्ष व पूर्व पार्षद प्रशांत डवरे ने कहा कि, हकीकत में मनपा के चुनाव 3-4 वर्ष पहले ही होना अपेक्षित था. जो अब 3-4 वर्षों के विलंब से हो रहे है. इस दौरान अमरावती की जनता पहले भाजपा के सत्ताकाल और फिर 4 वर्ष लंबे प्रशासक राज के चलते हैरान-परेशान व हलाकान रही. क्योंकि इस दौरान मनपा की ओर से शहर में मूलभूत सुविधाओं के विकास सहित अन्य विकास कामों को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया गया. ऐसे में अब करीब 8-9 वर्ष के अंतराल पश्चात होने जा रहे चुनाव में निश्चित तौर पर अमरावती की जनता द्वारा बदलाव के लिए जनादेश दिया जाएगा. जिसे ध्यान में रखते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने अपने दम पर चुनाव लडने और मनपा की सभी 87 सीटों के लिए अपने प्रत्याशी खडे करने का निर्णय लिया है.
राकांपा शहराध्यक्ष प्रशांत डवरे के मुताबिक अजीत पवार गुट वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पास चुनाव लडने हेतु इच्छुक दावेदारों की कोई कमी नहीं है और पार्टी के पास प्रत्येक प्रभाग में चुनाव जीतने की ताकत रखनेवाले प्रत्याशी भी है, यही पार्टी की असली संगठन शक्ति है. जिसकी बदौलत पार्टी को मनपा चुनाव में अपनी जीत का पूरा विश्वास भी है. इसके अलावा राकांपा शहराध्यक्ष प्रशांत डवरे ने यह दावा भी किया कि, भले ही पिछली बार के मनपा चुनाव में कुछ तत्कालीन स्थितियों के चलते राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का एक भी पार्षद निर्वाचित नहीं हुआ था, परंतु अब शहर में राजनीतिक हालात पूरी तरह से बदल गए है. क्योंकि आज पार्टी के पास अमरावती शहर में खोडके दंपति के तौर पर दो-दो विधायक है. जिनके नेतृत्व में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से चुनाव लडने के इच्छुक दावेदारों ने अपने-अपने वॉर्डों एवं प्रभागों में जमकर विकास कार्य करवाते हुए मतदाताओं से सतत संपर्क भी जारी रखा. इसके सार्थक परिणाम निश्चित रुप से मनपा के आगामी चुनाव में दिखाई देंगे. इसके साथ ही राकांपा शहराध्यक्ष प्रशांत डवरे ने यह भी कहा कि, इस समय राज्य का वित्त मंत्रालय राकांपा नेता व डेप्युटी सीएम अजीत पवार के पास ही है और अमरावती में पार्टी के दो विधायक भी है. इसके चलते शहर के विकास की ठोस एवं व्यवहारिक ब्ल्यू प्रिंट एक तरह से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पास ही है. साथ ही विधायक खोडके दंपति द्वारा अमरावती शहर में नियमित जलापूर्ति, सडकों की निर्मिती व देखरेख, सौंदर्यीकरण एवं साफ-सफाई की व्यवस्था जैसे तमाम मुद्दों पर पूरा ध्यान देते हुए आवश्यक निधि भी उपलब्ध कराई जा रही है. ऐसे में यदि मनपा की सत्ता भी राकांपा के पास रहती है, तो अमरावती शहर का और भी तेज गति के साथ विकास हो सकता है, इस बात को अमरावती की जनता भी बखुबी समझ रही है. जिसके चलते अमरावती की जनता इस बार निश्चित रुप से खोडके दंपति के कामों पर भरोसा जताते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पक्ष में ही अपना जनादेश देगी, ऐसा उन्हें पूरा विश्वास है.
इसके साथ ही राकांपा शहराध्यक्ष प्रशांत डवरे ने यह भी कहा कि, पार्टी के पास प्रत्येक प्रभाग में 5 से 6 इच्छुक उम्मीदवार है. जिसके चलते प्रत्याशी तय करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड रही है. हालांकि इसके बावजूद इस चुनाव में महिला एवं युवा प्रत्याशियों को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाएगा. उन्होंने इस बात की ओर विशेष ध्यान दिलाया कि, पार्टी के युवा नेता यश खोडके के नेतृत्वतले पार्टी द्वारा युवाओं को राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में बडे पैमाने पर काम करने के अनुभव उपलब्ध कराए जा रहे है. जिन्हें अनुभव संपन्न वरिष्ठ नेताओं का भी पूरा मार्गदर्शन मिल रहा है, यही संतुलन मनपा चुनाव में भी दिखाई देगा.

Back to top button