जिले के विकास के लिए सहयोग करेंगे

पालक सचिव आय.ए. कुंदन का कथन

अमरावती/दि.11 – जिले के मनपा, जिला परिषद और जिला प्रशासन से चर्चा की गई हैं. जिले के दृष्टिकोन से जरूरी मुद्दों को हल करने के लिए मंत्रालय स्तर पर प्रयास किए जाएगे. पालकसचिव आय.ए. कुंदन ने बताया कि जिले के विकास के लिए सहयोग दिया जाएगा.
श्रीमति कुंदन ने जिलाधिकारी कार्यालय में एक बैठक ली. इस अवसर पर जिलाधिकारी आशीष येरेकर, कामगार आयुक्त डॉ. एच.पी. तुम्मोड आदि उपस्थित थे. शुरूआत में जिलाधिकारी आशीष येरेकर ने जिले के पीएम मित्रा पार्क, चिखलदरा के स्कायवॉक, मेलघाट के 25 गांव के बिजली का प्रश्न, इकोटूरिजम और मेलघाट के स्वास्थ्य, कम्युनिकेशन के बारे में जानकारी दी. उन्होंने मुख्य रूप से मेलघाट में मूलभूत सुविधा के लिए राज्य वन्यजीव मंडल की बैठक लेकर जिले के विकास काम को आवश्यक रही अनुमति के लिए केंद्रीय वन्यजीव मंडल की तरफ भेजने का अनुरोध किया. साथ ही इकोटुरिजम के लिए आवश्यक रहनेवाली 50 करोड रुपए की निधि देने और जिले में उद्योग का वातावरण होने के लिए बडा उद्योग लाने प्रयास करने की अपेक्षा व्यक्त की. जिला परिषद में वैद्यकिय पदो की भरती मुख्य रूप से सरकारी स्तर से होनी चाहिए. इससे वैद्यकिय सुविधओंं को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी. मनपा के प्रारूप विकास को मंजूरी दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा की दुकान और स्टॉल की लिज अवधि 2018 में खत्म हो गई थी. इसलिए इस संबंध में सरकार से तुरंत अनुमति ली जानी चाहिए. इस मौके पर औद्योगिक सुरक्षा मंडल की समीक्षा की गई.

Back to top button