14 अगस्त को जायेंगे साइकिल जातरू

1300 किमी की रामदेवरा यात्रा

* प्राचीन मंदिर से होगी विदाई
अमरावती/दि.18- श्री रामदेव बाबा साइकिल यात्रा संघ सतत 18 वें वर्ष अमरावती से रूणिचा धाम राजस्थान की श्रध्दापूर्ण यात्रा पर आगामी 14 अगस्त को बाबा का गगनभेदी जयकारा करते हुए प्रस्थान करेगा. पूनमचंद पंचारिया के नेतृत्व में जानेवाले साइकिल जातरू संघ में धामणगांव सहित पास पडोस के नगरों ग्रामों के जातरू भी शामिल है. उसी प्रकार अन्य श्रध्दालु भी शामिल हो सकते हैं.
पूनमचंद पंचारिया ने बताया कि साइकिल जातरू लोकेश उपाध्याय 8856883088 अथवा नवल उपाध्याय 9823451106 या संतोष शर्मा 9561638877 या फिर उनके फोन नंबर 9699530476 से संपर्क कर सकते हैं. इस यात्रा का परंपरागत मार्ग अमरावती से परतवाडा – धारणी- खंडवा- ओेंकालेश्वर- उज्जैन- प्रतापगढ- सावरिया सेठ- फतेहनगर- नागद्बारा- चारभुजा नाथ -पाली- जोधपुर- ओशिया माता- इच्छापुर बालाजी- श्री राम देवरा रहेगा. 14 अगस्त को सबेरे 8.30 बजे प्रभात टॉकीज के पीछे स्थित रामदेव बाबा मंदिर से ज्योत आरती पश्चात प्रस्थान करेेगा. समाज के मान्यवर हरी झंडी दिखाकर इन जातरूओं को विदाई देंगे.

Back to top button