चिखलदरा को शानदार टूरिस्ट स्पॉट बनायेंगे

पूरा महाराष्ट्र होगा आकर्षित

* नव निर्वाचित नगराध्यक्ष शेख अब्दुल शेख हैदर का कहना
चिखलदरा/ दि. 22- नवनिर्वाचित नगराध्यक्ष शेख अब्दुल शेख हैदर ने कहा कि दो टर्म उपाध्यक्ष रहने के तजुर्बे का पूरा उपयोग करते हुए चिखलदरा को पूरे राज्य का आकर्षित पर्यटन केन्द्र बनवायेंगे. ताकि समस्त महाराष्ट्र से सैलानी यहां आने के लिए उद्यत हो. केवल दो घंटे के लिए नहीं तो दो दिनों के लिए यहां रूकने विवश हो जाए, इस प्रकार की सुविधाएं और सभी पाइंट का विकास किया जायेगा. नवनिर्वाचित नगराध्यक्ष आज दोपहर अमरावती मंडल से खास चर्चा व बातचीत कर रहे थे. अपने समर्थको से घिरे और लगातार गुलदस्तों के साथ बधाई संदेश लेने में व्यस्त नये नगराध्यक्ष शेख अब्दुल ने प्राथमिकता विषद करने के साथ जनता के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करने की बात बडी सादगी से कही.
बनाना है जोरदार हिल स्टेशन
विदर्भ के कश्मीर कहे जाते चिखलदरा हिल स्टेशन को जोरदार बनाना है. शेख अब्दुल दो बार पालिका उपाध्यक्ष रह चुके हैं. ऐसे में उन्होेंने साफ कहा कि प्राथमिकता चिखलदरा की नागरी सुविधाओं में बढोत्तरी करने के साथ नियमित साफ सफाई पर अध्यक्ष के नाते उनका जोर रहेगा. शेख अब्दुल ने कहा कि जितने भी दर्शनीय स्पॉट चिखलदरा के हैं. उसके आसपास सभी क्षेत्र में बढिया सुविधाएं उपलब्ध करायेंगे. जिससे यहां आनेवाले पर्यटकों को बार- बार आने का जी करें. उसी प्रकार अपने रिश्तेदारों और परिचितों को भी यहां लाएं.
बढायेंगे रोजगार
शेख अब्दुल ने कहा कि चिखलदरा का रोजगार का मुख्य जरिया पर्यटन है. अत: पर्यटकों को आकर्षित किए जाने से यहां रोजगार सहज बढाए जा सकते हैं. अत: उनका जोर रोजगार वृध्दि पर रहनेवाला है. इसके लिए वे मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से मुलाकात करने मुंबई भी जायेंगे. यहां विकास कार्यो के वास्ते फंड और योजनाएं स्वीकृत करवाने पर बल देंगे.
सीएम ने की है घोषणा
नगराध्यक्ष शेख अब्दुल ने कहा कि धारणी कीे सभा में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने स्वयं चिखलदरा को महाबलेश्वर जैसा पर्यटन केन्द्र बनाने का वादा किया था. अत: वे सीएम से राजधानी जाकर भेंट करेंगे. चिखलदरा की चौतरफा तरक्की के लिए हर संभव प्रयत्न करने की बात शेख अब्दुल ने कही. उन्होेनें कहा कि उनकी विजय का श्रेय चिखलदरा के सभी जाति धर्म के लोगों को जाता है. उसी प्रकार मार्गदर्शक तथा किंगमेकर पंजाबराव नाइक, सब्बू भाई, अमीर भाई के भी योगदान का उन्होंने उल्लेख किया. उन्होंने अगले 5 वर्षो में चिखलदरा के सभी लोगों के विकास हेतु प्रयत्नशील रहने की बात कही.
सामाजिक कार्यो में छिपा विजय का राज
गत डेढ दशक से चिखलदरा पालिका में एक्टीव रहे शेख अब्दुल सामाजिक कामों के कारण लगातार लोकप्रियता बढाते चले गये. उन्होंने वक्त जरूरत सामान्य लोगों के अस्पतालों सहित सभी प्रकार के काम आने का प्रयत् न किया. उनके सामाजिक कार्यो में ही उनकी नगराध्यक्ष पद चुनाव की विजय की कुंजी बताई जा रही है. दीपावली पर उन्होंने लड्डू बांटे थे. अब चिखलदरा के लोगों ने उन्हें पालिका अध्यक्ष चुनकर दिया है. लोगों के द्बारा दर्शाए गये विश्वास पर खरा उतरने के प्रयास की बात उन्होेंने कहीं.
आल्हाद कलोती बन सकते हैं उपाध्यक्ष
नगराध्यक्ष शेख अब्दुल शेख हैदर ने संकेत दिए कि मुख्यमंत्री देर्वेन्द्र फडणवीस के ममेरे भाई और चिखलदरा पालिका पर निर्विरोध चुने गये आल्हाद कलोती उपाध्यक्ष बनाए जा सकते हैं. हालांकि उन्होेंने तुरंत यह जोड दिया कि कांग्रेस पार्टी, यशोमती ताई (ठाकुर) और अन्य से चर्चा कर निर्णय होगा. साथ ही हिल स्टेशन के नये नगराध्यक्ष ने यह जरूर कहा कि आल्हाद कलोती को पालिका उपाध्यक्ष बनाए जाने से चिखलदरा डेवलपमेंट के लिए राज्य शासन से फंड मिलेगा, प्रस्ताव धडाधड पारित होंगे. मंजूर होेंगे. जिससे चिखलदरा का बेनीफीट (लाभ) होगा. नगराध्यक्ष शेख अब्दुल ने मुंबई जाकर मुख्यमंत्री फडणवीस से चिखलदरा को महाबलेश्वर समान डेवलप टूरिस्ट स्पॉट बनाने की घोषणा में साथ सहयोग का अनुरोध करने की बात कही.

Back to top button