डॉ. रमेश प्रभु का नाम विलेपार्ले मेट्रो स्टेशन को देने निश्चित करेंगे प्रयास
मंत्री एड. आशीष शेलार का आश्वासन

मुंबई/दि.6 – शैक्षणिक क्रीडा, आरोग्य, राजनीतिक क्षेत्र में अपने आप को समर्पित करने वाले पूर्व विधायक, पूर्व महापौर डॉ. रमेश प्रभु ने शिवसेना के लिए अपना जीवन समर्पित किया और विलेपार्ले को समृद्ध बनाने का महत्वपूर्ण काम उन्होंने किया. 1987 के विलेपार्ले के उप चुनाव में शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे ने खारदांडा के शंकर मंदिर में हुई प्रचार सभा में हिंदुत्व पर वोट मांगे थे. इसलिए 1995 में निर्णय देते हुए इन दोनों का 6 साल चुनाव लडने और मतदान करने का अधिकार सर्वोच्च न्यायालय ने निकाल लिया. इसके बाद डॉ. प्रभु का नाम हिंदुत्व से जोडा गया और यह चुनाव चर्चा में आए. हालांकि, शिवसेना ने उनकी अवहेलना की, इस बात को लेकर राज्य के सांस्कृतिक मंत्री एड. आशीष शेलार ने नाराजगी व्यक्त की. शुक्रवार की रात विलेपार्ले में आयोजित कार्यक्रम में वे बोल रहे थे. डॉ. प्रभु की कन्या लीना प्रभु की सूचना पर आज की पीढी को उनका कार्य समझने के लिए प्रभु महिमा यह पुस्तक राज्य की सभी लाइब्रेरी में रखने और उनका नाम विलेपार्ले के मेट्रो स्टेशन को देने का आग्रह पार्लेकर वासियों की ओर से किया गया. जिस पर इसके लिए निश्चित प्रयास करने का आश्वासन मंत्री एड. आशीष शेलार ने दिया.





