लाडली बहनों को लखपति दीदी बनाएंगे

सीएम देवेंद्र फडणवीस की घोषणा

* जल्द मिलेगी दिसंबर और जनवरी की किश्त
जालना./दि.5-केवाईसी शुरु होने के बाद और पहले कुछ महिलाओं के नाम योजना से हटाए गए थे. तब से यह योजना बंद होगी, ऐसा आरोप विपक्ष द्वारा किया जा रहा है. इसलिए यह योजना सही में बंद होगी क्या? यह सवाल महिलाओं के समक्ष खडा हो गया है. इसका जवाब मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज जालना में हुई सभा दौरान दिया. तथा लाडली बहनों को लखपति दीदी बनाएंगे, यह घोषणा भी सीएम फडणवीस से इस समय की.
जिन परिवारों की आय ढाई लाख से कम है, ऐसे परिवार की महिलाओं के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना शुरु की है. इस योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को हर माह 1 हजार 500 रुपए सम्मान निधि के रूप में दिए जाते है. दौरान राज्य में स्थानीय निकाय संस्था चुनाव की आचार संहिता शुरु है. इसके पहले नगर परिषद और नगर पंचायत के चुनाव की आचार संहिता शुरु हुई थी, जिसके कारण नवंबर, दिसंबर और जनवरी की सम्मान निधि रुकी थी. हालांकि, इसमें से नवंबर महीने की किश्त का वितरण लाभार्थी महिलाओं को किया गया है. तथा दिसंबर और जनवरी महीने के पैसे भी जल्द ही मिलने की संभावना है.
इस योजना के लिए केवाईसी करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 थी, हालांकि, अवधि समाप्त होने के बाद भी अनेक महिलाओं का केवाईसी बाकी है, ऐसी महिलाओं को अब इस योजना का लाभ बंद होने की संभावना है.

Back to top button